देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने पिछले वर्ष नवंबर माह में निकाली अप्रेंटिस की भर्ती को रद्द कर दिया है। 20 नवंबर 2020 को एसबीआई ने 8500 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली थी जिसके लिए बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन 6 जुलाई को एसबीआई ने नोटिस जारी कर कहा, 'विज्ञापन संख्या CRPD/APPR/2020-21/07 दिनांक 20.11.2020 के तहत होने वाली अप्रेंटिस भर्ती को रद्द किया जाता है। जिन्होंने आवेदन किया था, उन्हें फीस रिफंड कर दी जाएगी।' इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से 300 रुपये बतौर फीस लिए गए थे। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूएडी से कोई फीस नहीं ली गई थी।