Posts

Showing posts from June 4, 2021

बिहार शिक्षक नियोजन दिव्यांग अभ्यर्थी 11 से 25 जून तक कर सकेंगे आवेदन

 छठे चरण के शिक्षक नियोजन हेतु केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया। पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड की अपील पर माननीय न्यायालय के आदेश के अगले ही दिन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के अनुमोदन के बाद विभाग ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन तथा माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए दो अलग-अलग लेकिन समान शिड्यूल वाला नियोजन कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया। विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज द्वारा जारी अधिसूचना में दिव्यांगों को आवेदन के लिए कोर्ट के निर्देश के अनुरूप 15 दिनों का समय दिया गया है। घोषित नियोजन शिड्यूल के मुताबिक 9 जून तक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिव्यांग अभ्यर्थियों के संबंध में नियोजन इकाईवार, कोटिवार एवं विषयवार रिक्ति की सूचना जिला के एनआईसी के वेबसाइट पर प्रकाशित (अपलोड) किया जाएगा। इस आशय का विज्ञापन विभाग की ओर से संबंधितों की जानकारी हेतु समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जाएगा। दिव्यांग जनों को आवेदन पत्र समर्पित करने के लिए 11 जून से 25 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों ...