जिला स्वास्थ्य समिति, नालान्दा में विभिन्न पदों पर तत्काल भर्ती 2021
आपातकालीन परिस्थिति में विभिन्न पदों पर भर्ती संबंधी आवश्यक सूचना
प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 329(11) दिनांक 27/04/2021 के आलोक में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव के लिए रिम्नलिखित पदों पर चयन पर पूर्णतः अस्थायी रूप से आगामी तीन (03) माह के लिए किया जाना है। इसके लिए भिन्न-भिन्न तिथियों को पर्वाह्न 11:00 बजे से सदर अस्पताल, बिहारशरीफ के कैम्पस में सिविल सर्जन कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार कक्ष में विभिन्न पदों पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है।
पद नाम:- डाटा-इंट्री-आपरेटर, नर्स, आई,सी,यू तकनीशियन एवं अनेक पद
कुल पद:- 310
महत्वपूर्ण तिथीयाँ
वाक्-इन-इन्यरव्यू की तिथि- 31/05/2021
वाक्-इन-इन्टरव्यू की अंतिम तिथी- 08/06/2021
(नोट- अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित है)
शैक्षणिक योग्यता:- शैक्षणिक योग्यता के आप नीचे दिए गये नोटिस को पढ़िये
ओफिशियल नोटिस डाउनलोड करें:- यहाँ क्लिक करें
ओफिशियल वेबसाइट देखें- यहाँ क्लिक करें
अन्य सामान्य शर्ते:-
1. वाक-इन-इन्टरव्य में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
2. इच्छुक अभ्यर्थी को वाक-इन-इन्टरव्यू में फोटोयुक्त बायोडाटा के साथ वांछित सभी प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी वांछित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति वाक-इन-इन्टरव्यू के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
3. उम्र सीमा का निर्धारण का आधार दिनांक 01/05/2021 होगा तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष के बीच होगी।
4. वर्णित भुगतान योग्य राशि में संशोधन विभागीय निदेशानुसार भविष्य में किया जा सकेगा।
5. जिला स्वास्थ्य समिति, नालन्दा को उक्त विज्ञापित सभी पद अथवा किसी एक पद को बिना किसी
सचना के समाप्त या परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित होगा एवं चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा तथा इससे संबंधित किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा।
6. चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थी को इस आशय का इन्डेमनीटी बॉण्ड समर्पित करना अनिवार्य होगा कि वे भविष्य में संविदा/नियमित नियुक्ति का दावा नहीं करेंगें एवं उन्हें किसी भी प्रकार के फौजदारी
मुकदमा में माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित नहीं किया गया है।
7. यह चयन कोविड-19 संक्रमण के रोक-थाम/उससे बचाव के लिए पूर्णतः अस्थायी तौर पर किया जा
रहा है। अभ्यर्थियों द्वारा किसी प्रकार का अवधि विस्तार/नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा। चयन प्रक्रिया में आदर्श आरक्षण रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा।
8. यह सूचना नालन्दा जिला के वेबसाईट https://nalanda.nic.in/ के साथ-साथ कार्यालय (सिविल सर्जन,नालन्दा, जिला स्वास्थ्य समिति, नालन्दा एवं समाहरणालय, नालन्दा) के सूचना-पट्ट पर भी उपलब्ध है।
Sir mughe job ki sakt se sakt jruri hii
ReplyDeletePlease sar contact me 7634078852
ReplyDelete8578893377
Delete12th , iti fitter