Aadhaar में Update कराने के लिए आपसे मांगे जा रहे हैं एक्स्ट्रा पैसे तो तुरंत यहां करें शिकायत, UIDAI लेगी एक्शन


Aadhaar में Update कराने के लिए  आपसे मांगे जा रहे हैं एक्स्ट्रा पैसे तो तुरंत यहां करें शिकायत, UIDAI लेगी एक्शन

 इन अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज  है

• अगर आप आधार में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराना चाहते हैं तो यूआईडीएआई ने इसके लिए 50 रुपये का चार्ज तय किया हुआ है। इससे ज्यादा पैसे की अगर कोई डिमांड करता है तो आप उसकी कंप्लेंट कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक अपडेट के लिए

• अगर आपको आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट (biometric updates) कराना हो तो आपको 100 रुपये चार्ज देने होते हैं। एक या एक से ज्याजा डीटेल अपडेट (बायोमेट्रिक/डेमोग्राफिक) कराने के लिए अगर आप आधार केंद्र जाते हैं तो इसे एक रिक्वेस्ट माना जाता है। 

पहली बार Aadhaar बनवाने का नहीं है कोई चार्ज

अगर आपके पास अबतक आधार कार्ड नहीं है और आप पहली बार आधार बनवाने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है। यह बिल्कुल फ्री है। इसके लिए अगर कोई आपसे पैसे मांगता है तो सीधे यूआईडीएआई में शिकायत करें।

इन तीन तरह से दर्ज करें शिकायत 

• फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत:- आधार से जुड़ी हर समस्‍या का समाधान करने के लिए UIDAI ने 1947 हेल्‍पलाइन नंबर दिया हुआ है। इस पर कॉल आप अपनी परेशानीयों को खत्म कर सकते हैं। आधार की ये सर्विस 12 भाषाओं में उपलब्ध है। इन 12 भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू शामिल हैं।

वेबसाइट के जरिए ऐसे करें शिकायत

UIDAI की वेबसाइट पर भी आधार से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं:-

>> इसके सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर (https://resident.uidai.gov.in/) जाएं।

>> अब आपको संपर्क और समर्थन के लिए 'Ask Aadhaar' पर जाना होगा। 

>> यहां आप एक आधार एग्जीक्यूटिव से लिंक हो जाएंगे, जिन्हें आप अपनी परेशानी बता सकते हैं, और इन्हें सुलझाने में वो आपकी मदद करेंगे।  

मेरा के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत

अगर आप मेल के जरिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको help@uidai.gov.in पर लिखकर अपनी परेशानी मेल करनी होगी। यूआईडीएआई के अधिकारी इस मेल को समय-समय पर चेक करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। शिकायत सेल ई-मेल पर जवाब देकर आपकी परेशानियों को दूर करता है। 

💻 ऐसे ही जानकारी हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- यहाँ क्लिक करें

Comments

Sarkari Jobs Notification Popular Posts

बिहार में कल से होगी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

Bihar Rasan Important Notice

बिहार शिक्षक भर्ती सवा लाख टीचरों की बहाली का रास्ता साफ, हाईकोर्ट की रोक हटी

Rojgar Mela in UP 2021 रोजगार मेला ऑनलाइन इंटरव्यू कल