सैनिक स्कूल झांसी में निकली भर्तियां

 सैनिक स्कूल झांसी, उत्तरप्रदेश ने विभिन्न पदों पर आवेदन जारी किए हैं। सैनिक स्कूल झांसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंटेंट, पीईएम / पीटीआई सह मैट्रन (अनुबंधित), सामान्य कर्मचारी महिला (आयाह) (अनुबंधित), काउंसलर (अनुबंधित) के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है और इच्छुक उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 

कुल पद:-4

पदों के नाम, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान:-

अकाउंटेंट:-

उम्मीदवार के पास बी.कॅाम की डिग्री होनी चाहिए या सरकारी / प्रतिष्ठित निजी संगठन में अकाउंटेंट के रूप में 10 साल के कार्य का अनुभव होना चाहिए। 

वेतनमान- ग्रेड पे- 6,

सैलरी- 35400 रुपये 

पीईएम / पीटीआई सह मैट्रन (अनुबंधित):-

 उम्मीदवार के पास बीपीएड (BPED) की डीग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही गर्ल हॉस्टल / आवासीय विद्यालयों में हॉस्टल वार्डन के रूप में कार्य का अनुभव होना चाहिए।

सैलरी- 25000

सामान्य कर्मचारी महिला (अनुबंधित):-

 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10 वीं पास। आवासीय विद्यालय या किसी अस्पताल में कार्य का अनुभव होना चाहिए।

सैलरी- 18000 रुपये 

काउंसलर (अनुबंधित) – मनोविज्ञान में स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से काउंसलिंग में डिप्लोमा।

सैलरी- 25000 रुपये

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए

आवेदन शुल्क:-

जनरल ओबीसी - 500 रुपये

एससी/एसटी – 250 रुपये

चयन प्रक्रिया:-

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

अप्लाई कैसे करें-

इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें:- यहां क्लिक करें

ओफिशियल वेबसाइट देखें:- यहां क्लिक करें


Comments

Sarkari Jobs Notification Popular Posts

बिहार में कल से होगी कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई, जानिए क्या है तैयारी

Bihar Rasan Important Notice

बिहार शिक्षक भर्ती सवा लाख टीचरों की बहाली का रास्ता साफ, हाईकोर्ट की रोक हटी

Rojgar Mela in UP 2021 रोजगार मेला ऑनलाइन इंटरव्यू कल