पटना विश्वविद्यालय एडमिशन 2021 स्नातक में 12वीं के अंकों के आधार पर नामांकन होगा।
![]() |
पहली बार पटना विवि प्रशासन में वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन प्रक्रिया को प्रवेश परीक्षा के आधार पर नहीं लेकर प्राप्तांक के आधार पर ही होगा। हालांकि इंटरव्यू लेने पर विचार किया जा सकता है। पटना विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने की। पटना विवि में पहली बार ऑनलाइन ही मीटिंग हुई और तय एजेंडा पर चर्चा हुई। नामांकन प्रक्रिया के संबंध में कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं कराने का निर्णय सिर्फ मौजूदा हालात के कारण लिया गया है। प्रो. चौधरी ने बताया कि एकेडेमिक काउंसिल में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है और अब दो जून को इसे सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। वहां से पारित होने के बाद इसे राजभवन में भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Comments
Post a Comment
Sarkari Jobs Notification