सेवायोजन विभाग 31 मई को ऑनलाइन रोजगार मेला लगाएगा। इसमें 7 कंपनियां 467 महिला पुरुषों को नौकरी के अवसर देंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन एसपी द्विवेदी ने बताया कि नौकरी के इच्छुक sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कंपनियां फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से इंटरव्यू लेंगी। सात सौ युवाओं ने आवेदन किया है। मेले में मगध एग्रोटेक, एक्जेंट प्रा. लि., स्कार्पिक्स इंडिया, कल्याण सोलर, स्मार्टटच इंफ्रास्ट्रक्चर आदि समेत कई कंपनियों में ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, वेब व सॉफ्टरवेयर डेवलपर, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद हैं। कार्यक्षेत्र कानपुर नगर, कानपुर देहाक और बहराइच हैं। चयनित युवाओं को 18 हजार रुपए का वेतनमान मिलेगा। कुल पद:- 467 पद नाम:- ब्रांच मैनेजर, सेल्स मैनेजर, वेब व साफ्टवेयर डेवलपर, कंप्यूटर आपरेटर एवं अनेक पद आवेदन करें:- यहां क्लिक करें ओफिशियल वेबसाइट देखें:- यहां क्लिक करें हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े:- यहां क्लिक करें
Kuch bhi nhi dikha rha
ReplyDelete